परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसीकरी गांव में बुधवार की संध्या तकरीबन 6:00 बजे ट्रक और मैजिक वैन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक कि पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी 25 वर्षीय पुनीत कुमार के रूप में हुई है। जबकि दूसरे घायल की पहचान यूपी के देवरिया जिला अंतर्गत भींगाडी बाजार निवासी 22 वर्षीय विनोद प्रजापति के रूप में हुई है। घटना के संबंध में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमसीकरी में पश्चिम की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक से माल ढोने वाली मैजिक वैन की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में दो वाहनों की भिड़ंत का धमाका इतना जबरदस्त था कि अपने अपने मकानों से लोग बाहर निकल आए।
बता दें कि ट्रक और मैजिक में भिड़ंत होने के बाद ट्रक सड़क के किनारे बिजली के खंबे से जाकर टकरा गया। घटना के बाद मैजिक वैन में सवार चालक उसी में फंस गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह काफी मशक्कत के बाद उसे गाड़ी से बाहर निकाल इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। इस घटना में एक घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में मैजिक वैन चलाक यूपी के देवरिया जिला के रहने वाले विनोद प्रजापति ने बताया कि वह सीवान में रहकर गाड़ी चालक का काम करते है। वे लोग रघुनाथपुर में माल उतार कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बता दें कि स्थानीय लोगों ने अनियंत्रित ट्रक चालक को पकड़ लिया है। वहीं घटना के बाद पहुंची मौके पर पुलिस ट्रक चालक को ट्रक के साथ अपने कब्जे में लेकर थाने आई है।