पटना: बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से बिल्कुल सुहाना बना हुआ है। बादलों की आवाजाजी के बीच ठंडी हवाएं लोगों को खुशनुमा अहसास करा रही हैं। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जाहिर किया है। उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक ट्रफ लाइन बनने के कारण राज्य में मंगलवार को भी आंधी के साथ बारिश हुई। इस तरह की स्थिति आठ मई तक बनी रहने की संभावना है।
बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आठ मई तक प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में लोगों को मौसम के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में तेज बारिश की आशंका है। खासकर, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया एवं पूर्णिया में तेज बारिश हो सकती है। वहीं बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, कैमूर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगडिय़ा एवं जमुई में हल्की बारिश के आसार हैं।