CDS जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश….पत्नी समेत 7 लोग थे सवार….5 लोगों की मौत….

0

पटना: सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। घटना तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई है। कहा जा रहा है कि सेना के इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। सामने आई तस्वीरों में हेलिकॉप्टर को धू-धू करके जलते देखा जा सकता है। ऐसे में बड़े नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, अब तक पांच लोगों के हताहत होने की बात सामने आ रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। तभी हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगली इलाके में क्रैश कर गया। बताया जा रहा है कि पांच लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है।

कार्यक्रम ऊंटी के वेलिंगटन में होने वाला था। वहां सीडीएस जनरल रावत को लेक्चर देना था। ऊंटी वेंलिगटन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज हैं। हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी के साथ ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे जो सीडीएस के स्टाफ ऑफिसर थे। साथ ही, दो पायलट भी साथ में थे। बताया जा रहा है कि सीडीएस को ले जाने वाले विमान या हेलिकॉप्टर के उड़ाने का खास प्रॉटोकॉल होता है।