परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी विधायक हेम नारायण साह ने अपना नामांकन किया।इस दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बतादें की मंगलवार को सुबह में वे अपने आवास से नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ महाराजगंज के लिए रवाना हुए और इसी कड़ी में सबसे पहले उन्होंने महाराजगंज स्तिथ जरती माई के मंदिर में पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। पूजा अर्चना के बाद बाजार होते हुए महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष लगभग 11:00 बजे दिन में नामांकन का पर्चा दाखिल किया और जहां एनडीए गठबंधन के दर्जनों नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक हेम नारायण साह ने बताया कि इस बार के चुनाव में पहले से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे। विरोधियों के पास कोई मुद्दा नही है। जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है। 5 वर्षो में हमने हर क्षेत्र में विकास किया हूं। शिक्षा, स्वास्थ, सड़क में बेहतर काम किया हूं।
महाराजगंज की जनता एक बार फिर मुझे आशीर्वाद देगी तो सदन में महाराजगंज के जनता की आवाज गुजेगी।एक बार फिर बिहार की जनता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सेवा करने का अवसर देगी। सिवान जिले के सभी गठबंधन के वरीय नेता नामांकन स्थल पर पहुंचे हुए थे।इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जदयू के प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अब्दुल करीम रिजवी,पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर, विजय वर्मा, लक्ष्मण देव पटेल,दलित प्रकोष्ठ के नंदलाल राम, फूल मोहम्मद,रामबाबू कुशवाहा,लगन प्रसाद, दारा सिंह, मौलाना मजहरूल कादरी समेत दर्जनों वरीय नेता मौजूद रहे।