✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आंदर-सिवान मुख्य मार्ग पर सरेया चट्टी से सौ मीटर उत्तर दिशा में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार में हुई दो बाइक की सीधी टक्कर में दो युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवती घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डा. नीतीश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल युवती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।मृतकों की पहचान मछली व्यवसायी सह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी जीवन कुमार साह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देईपुर गांव निवासी अनीश कुमार शर्मा एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हामिद गांव निवासी मोहन शर्मा की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई।वहीं घायल युवती मृत अनीश की बहन रागिनी कुमारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा एक पिकअप के अचानक सामने आने के कारण हुआ।जानकारी के अनुसार जीवन कुमार मछली व्यवसायी था और अपने नाना के घर आंदर में रहकर मछली बिक्री करने का कार्य करता था। शुक्रवार की सुबह शहर की तरफ से बाइक पर मछली का डिब्बा लेकर आंदर की तरफ जा रहा था और सामने से एक बाइक पर सवार होकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देईपुर गांव निवासी अनीश कुमार शर्मा अपनी सगी बहन रागिनी और बुआ की बेटी पूजा को बाइक पर बैठाकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हामिद गांव स्थित अपनी बुआ के घर मकान के छत की ढलाई कार्य में शामिल होने जा रहा था।
दोनों बाइक जैसे ही सरेया चट्टी समीप पहुंचे अचानक इनके सामने एक पिकअप आ गई और दोनों बाइक की तेज रफ्तार में सीधी टक्कर हो गई।उधर नगर थाना की उपस्थिति में सभी मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर कागजी कोरम पूरा करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।उक्त हृदय विदारक घटी घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हश्र हो चुका है।परिजनों के रोने बिलखने की आवाज से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।