परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव स्थित धरणी बाबा स्थान के समीप शुक्रवार के दिन खेत में चारा काट रहे एक अधेड़ के उपर अचानक बिजली के तार टूटकर गिर गयी. जबकी तार में करंट प्रवाहित हो रही थी. जिसके चलते अधेड़ की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई. इधर मृत सरौत गांव निवासी कपिल ठाकुर का पुत्र हरेराम ठाकुर उर्फ बुधन ठाकुर बताये जाते है. स्थानीय निवासी टुनटुन सिंह ने बताया कि वे लगभग साढ़े दस बजे अपने भाई चंद्रिका के साथ धरणी बाबा के स्थान के पास अपने खेत में लगे मकई काटने गए थे. उनके भाई धरनी बाबा स्थान के पास बैठ गए व हरेराम ठाकुर मकई काट उसके नीचे सड़े पत्ते को साफ कर रहे थे.
लगभग ग्यारह बजे ट्रांसफार्मर से खेत के उपर गुजर रहे एलटी तार उनके ऊपर आ गिरा, तार में बिजली करंट प्रवाहित हो रहा था. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं चारा काट कर पहुंचे काशी सिंह व उनके भाई उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन काशी सिंह के पुत्र कुंदन ने उन्हें मना कर दिया. अन्यथा एक बड़ी घटना घटित हो जाती. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ इन्द्रवंश राय व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने सीओ से कहा कि एलटी तार की जगह केवल तार लगाया जाए व परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. सीओ ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को आपदा से मिलने वाली सहायता राशि दिलाई जाएगी.