रोहतासः बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा ले रहा है. मंगलवार को परीक्षा के पांचवें दिन पर्चा आउट की खबर पेपर शुरू होने के 15 मिनट पहले ही आने लगी. रोहतास के बिक्रमगंज इलाके में सुबह 9.15 बजे कुछ लोग आंसर भी बनाते दिखे. पांचवें दिन हिंदी की परीक्षा होनी थी जिसका प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था. बिक्रमगंज की एसडीएम प्रियंका रानी ने बताया कि प्रश्न पत्र वायरल की सूचना मिली है. सत्यापन करवाया जा रहा है.
विज्ञापन
दावा किया जा रहा है कि वायरल प्रश्न पत्र असली है और इसे लीक किया गया है. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है कि यह कितना सही है या गलत. वायरल प्रश्न पत्र की प्रतियां वॉट्सएप के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंची है. फिलहाल इस मामले में एसडीएम प्रियंका रानी ने जांच की बात कही है.

















