रोहतास: उत्तर प्रदेश के कैराना से पलायन का मुद्दा अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहता है. इसी तरह का एक मामला बिहार से भी सामने आया है. सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के शिवसागर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक रो-रोकर कह रहा है कि किस प्रकार उसके गांव में एक खास समुदाय द्वारा हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है तथा उसे गांव छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है. दबंगई का आलम यह है कि लोग अपनी जमीन बेच-बेच कर गांव छोड़ने पर विवश हो रहे हैं. रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र का एक गांव है ‘कैथी’. इस गांव में कथित तौर पर हिंदुओं का रहना मुश्किल हो गया हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं, गांव के एक युवक का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, सिवान न्यूज़ ऑनलाइन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जिस वायरल वीडियो में एक युवक रो-रोकर गांव की स्थिति बयान कर रहा है तथा कहता है कि अब उसके गांव में हिंदुओं को रहना मुश्किल हो गया है. एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा दबंगई की स्थिति यह है कि लोग अपनी मकान-जमीन बेचकर भाग जाना चाहते हैं. गांव में अगर किसी भी जाति के हिंदू समुदाय के लोग अगर थोड़ा भी संपन्न होते हैं, तो उन्हें टारगेट किया जाता है. रंगदारी वसूली जाती है, चुकी इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते. लेकिन जिस तरह से विनोद कुमार कुशवाहा नामक युवक ने वीडियो वायरल कर सवाल उठाया है, उसके बाद मामला गर्म हो गया.
क्या कहते हैं रोहतास के एसपी आशीष भारती
युवक विनोद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई तथा मामले में एक FIR भी शिवसागर थाना में दर्ज किया गया है. इसके बाद दबंगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बता दे कि पिछले साल इस गांव का कुख्यात अपराधी कल्लू खां की गांव में दिनदहाड़े हत्या हो गई थी. वायरल वीडियो में बताया गया है कि गांव में कई तरह के गिरोह सक्रिय है, जो खास हिंदू वर्ग को टारगेट करते हैं. स्थितियां यह हो गई है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी परहेज कर रहे हैं. इस संबंध में रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज किया है तथा उस तरह के असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.