सिवान सदर अस्पताल में एचआईवी पीड़ितों को 10 नवंबर से मिलेगी एआरटी की सुविधा

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक भवन के नीचे एचआइवी पीड़ितों के इलाज के लिए बने एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) दस नवंबर के बाद काम करना शुरू कर देगा। इसको लेकर विभाग ने कवायद भी शुरू कर दी है। केंद्र को बनने के लिए तेजी से काम चल रहा है। इसके खुलने से एचआइवी पॉजिटिव मरीजों को इलाज व दवा लेने के लिए किसी दूसरे स्थान पर नहीं जाना पड़ेगा।मिली जानकारी अनुसार इस एआरटी में सीडी फोर सहित अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। सीडी फोर लगाने का मुख्य उद्देश्य मरीज की बीमारी किस परिस्थिति में है, उसका पता लगाना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एचआइवी से ग्रसित मरीजों को इलाज के साथ दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा, वही भी नि:शुल्क।बता दें कि करीब एक साल पूर्व नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी की टीम ने स्थल निरीक्षण कर स्थल का चयन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके बाद कोरोना को लेकर कार्य बंद था लेकिन अब इस कार्य को शुरू कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि दस नवंबर के बाद एचआइवी पीड़ितों के इलाज के लिए एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) काम करना शुरू कर देगा। जिसमें ग्रसित मरीजों को इलाज के साथ दवा उपलब्ध होगा।