परवेज़ अख्तर/सिवान:- हॉकी बिहार द्वारा खगड़िया जिला में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2019 तक आयोजित पांच दिवसीय राज्य जूनियर बालक एवं बालिका चैंपियनशिप हेतु घोषित सिवान टीम खगड़िया रवाना हो गई हॉकी सिवान के संयोजक संजय पाठक ने बताया कि सिवान की पुरुष एवं महिला टीम आज सुबह खगड़िया के लिए रवाना हुई । इस बालक एवं बालिका टीम का चयन हीमेश्वर खेल विकास केंद्र स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा चयन शिविर का आयोजन कर किया गया जहां पुरुष वर्ग में कुल 25 खिलाड़ियों में से अट्ठारह का चयन किया गया, वही 23 महिला खिलाड़ियों में से 16 का चयन किया गया ।इस चयन शिविर में सारण हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार सिंह कोच अभिषेक कुमार सिंह रितेश कुमार सिंह विवेक कुमार सिंह उपस्थित हो कर उत्साहित करने का कार्य किया, वही हॉकी सिवान के कोच अनुराग कुमार ने पुरुष एवं महिला टीम का चयन कर उन्हें प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के गुर सिखाए ।इस अवसर पर संजय पाठक ने कहा कि हमारे खिलाड़ी धीरे-धीरे इस राष्ट्रीय खेल हॉकी को इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के बीच प्रदर्शित कर रहे हैं जो हमारे लिए एक सुखद अनुभूति है। वही सारण हैंडबॉल संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस मैरवा प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लड़के और लड़कियों को हॉकी खेलते देख मन काफी प्रसन्न हो गया। उन्होंने कहा कि जहां इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं वही इस खेल से प्रतिवर्ष सैकड़ों खिलाड़ियों को रेलवे अर्द्धसैनिक बल, सेना,डाक तार विभाग ,बिहार सरकार ,नेवी ,जैसे कई संस्थाओं में सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपने परिवार के भरण-पोषण के साथ-साथ अपने गांव जिला एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं ।यह एक ओलंपिक गेम है जो लगभग विश्व के अधिकांस राष्ट्रों में खेला जाता है ।इस राष्ट्रीय खेल को सिवान के खेल गुरु संजय पाठक ने गांव में लाकर बड़ा ही पुनीत कार्य किया है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। हॉकी सिवान के संयोजक संजय पाठक ने टीम की घोषणा की जो इस प्रकार है सिंधु कुमारी( कप्तान), जुगनू कुमारी, साबरा खातून, श्रुति कुमारी, पल्लवी कुमारी, चंपा कुमारी, काजल कुमारी, ममता कुमारी, सभी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा, खुशी कुमारी, निशा कुमारी ,श्रीजी सिंह ,नाजिया खातून ,मनीषा कुमारी, अंबु कुमारी, रिंकू कुमारी, एवं नीतू कुमारी सभी मैरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी पंजवार रघुनाथपुर, वही बालक वर्ग में रोहित कुमार( कप्तान) अमन यादव,सुधांशु मनी, गोपाल राजभर ,सक्षम तिवारी, मिथिलेश चौरसिया नौतन ,अंकित यादव ,पीयूष दुबे, रवि कुमार, अतीस यादव, रवि कनौजिया, दयानंद कुमार, गुठनी, मोहन सिंह पंजवार ,रघुनाथपुर, अरशद इज़हार, मोनू यादव, हेमंत सिंह, विवेक विश्वकर्मा एवं सत्यम तिवारी बडहरिया शामिल हैं ।पुरुष टीम के कोच एवं प्रबंधक जहाँ वरिष्ठ खिलाड़ी अनुराग कुमार को बनाया गया है वही बालिका टीम के प्रबंधक रमन तिवारी को बनाया गया है ।इस अवसर पर उपस्थित खेल प्रेमियों ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है ।
हॉकी सिवान पुरुष एवं महिला टीम खगरिया रवाना
विज्ञापन