परवेज अख्तर/सिवान : होली त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाइचारे माहौल में संपन्न कराने के लिए बड़हरिया, हसनपुरा, गुठनी, जीबी नगर, पचरुखी आदि थानों में सोमवार को पदाधिकारियों के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा जहां किसी से शांति भंग होने की संभावना हो तुरंत पुलिस को सूचना दें उनके नामों को गुप्त रखा जाएगा। साथ ही जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया गया। पचरुखी थाना में बैठक की अध्यक्षता सीओ रामानंद सागर ने की। इस मौके पर थानाध्यक्ष रमण कुमार, बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी, एएसआई नागेंद्र पासवान, एसआई उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता मुकेश कुमार ने की। इस मौके पर सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। गुठनी थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह उर्फ सुबोध बाबू ने की। बैठक में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, बीडीओ धीरज कुमार आदि उपस्थित थे। जीबी नगर में बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक अकील अहमद ने की। बैठक में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अजय कुमार, राकेश कुमार,पूर्व प्रखंड प्रमुख इम्तेयाज अहमद, मनंजय सिंह, पूर्व सरपंच विक्रमा प्रसाद, अब्दुल करीम रिजवी, छबिला यादव, मजहर आलम, विशुनदयाल गिरि अहमद हुसैन, बुधिया देवी, प्रेमचंद यादव आदि उपस्थित थे। एमएच नगर थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने की।
होली को ले शांति समिति की बैठक
विज्ञापन