सिवान के शहीद सराय में बलिदानियों को किया गया श्रद्धासुमन अर्पित

0
Siwan Online News

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के शहीद सराय में मेरी माटी मेरा देश अभियान तहत रविवार को बलिदानियों के स्मृति को नमन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं राष्ट्रीय युवा जन जागरण सेवा संगठन द्वारा पूर्व पार्षद देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर रविंद्र पाठक, मनोरंजन कुमार, डाक्टर हरिहर आजाद, डाक्टर अमित कुमार मन्नू आदि वक्ताओं ने कहा कि सिवान में राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान बलिदानियों ने महान वीरता का प्रदर्शन किया। आज की पीढ़ी को इससे सबक लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। राष्ट्र के प्रति सम्मान और श्रद्धा ही हमारे अमर बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वक्ताओं ने कहा कि हमें अमर बलिदानियों की यादों को सदैव स्मरण करना चाहिए। उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अवसर पर मुकेश कुमार, ललितेश्वर कुमार, अभिषेक सिंह, गणेश दत्त पाठक, डा राजा प्रसाद, डा पंकज कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार बंटी, रविरंजन, जन्मजेय कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी ने आंदर प्रखंड के अध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में मदेसिलापुर पंचायत के चितौर गांव में शहीद रंभू सिंह के आवास पहुंचकर उनके घर की मिट्टी को एक कलश में लाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह दरौली विधानसभा के प्रभारी राहुल तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में देश के कोने-कोने से 7500 प्रखंडों से अमृत कलश में आये पवित्र मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देश के स्वतंत्रता सेनानी, शहीद जवान, शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में एक अमृत वन बनाया जाएगा। कहा कि जिले के सभी प्रखंडों से भाजपा कार्यकर्ता उन शहीदों के गांव की मिट्टी प्रखंड मुख्यालयों पर पहुंचाई जाएगी। एक अमृत कलश में यह मिट्टी रखी जाएगी और फिर दिल्ली जाएगी। मौके पर शंभू प्रसाद, कुंदन सिंह,सुरेंद्र पासवान,कमलेश सिंह, चंदन प्रसाद,अमरज्योति तिवारी, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।