परवेज अख्तर/सिवान:
बिहार गृह रक्षा वाहिनी का 74वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया.रविवार की सुबह जिला समादेष्टा कार्यालय में कंपनी कमांडर नागेंद्र सिंह व होमगार्ड प्रभारी प्रणय श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और गृहरक्षा वाहिनी के जवानों ने झंडोतोलन कर सलामी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी कमांडर ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि गृह रक्षा वाहिनी संगठन के सदस्य अल्प संसाधनों का उपयोग करते हुए विधि व्यवस्था संधारण, सामाजिक सद्भाव, एवं सुव्यवस्था कायम रखने में पुलिस बल के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं. साथ ही अग्निशमन एवं बाढ़ सुरक्षा जैसे आपदा प्रबंधन के अपने कर्तव्यों को पूरा करते हैं.
निर्वाचन के समय शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान संपन्न कराने में भी गृहरक्षा वाहिनी ने हमेशा सराहनीय कार्य किया है.इस दौरान पर होमगार्ड जवानों ने पिछले एक साल के दौरान ड्यूटी की जिम्मेवारी निभाते हुए शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी.स्थापना दिवस पर जुटे होमगार्ड के जवानों ने डयूटी में त्याग और बलिदान को पहली प्राथमिकता देते हुए सामूहिक संकल्प लिया. मौके पर दिनेश सिंह, विक्रमा सिंह ,सत्येंद्र मिश्र, दिलनवाज अहमद, सिकंदर अली ,अंबिका पंडित ,जयशंकर प्रसाद, उपेंद्र यादव, हरेंद्र सिंह ,रविंदर प्रसाद ,कंचन भगत सहित दर्जनों गृहरक्षक मौजूद रहे.