- बेगूसराय के बखरी थाने में घायल दारोगा है पदस्थापित
- पट्टीदार के बेटी की शादी में दिए थे कर्ज, मांगने पर दिया गया घटना को अंजाम
- घटना : सतवार के बलुआ टोला गांव का
परवेज अख्तर/सीवान:
पैसे के लेनदेन में बीएमपी (2) में तैनात दारोगा समेत पुत्र को एक होमगार्ड के जवान ने अपने परिजनों संग मिलकर बृहस्पतिवार की देर संध्या पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घायल दारोगा नागेंद्र प्रसाद सिंह हैं।उ धर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि अंदरूनी तथा माथे पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी हालत गंभीर है।घायल दारोगा नगेंद्र प्रसाद सिंह जो जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के सातवार बलुआ टोला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायल दारोगा नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मैं अपने पट्टीदार सह होमगार्ड के जवान रामाश्रय प्रसाद की बेटी के शादी में कर्ज के रूप में 50 हजार रुपया दिया था।
और मेरे द्वारा पैसे की लेनदेन में देरी होने के कारण जब मैं अपने पट्टीदार से दिए गए पैसे की मांग की तो पट्टीदारों द्वारा हमला बोला गया कि आप छुट्टी लेकर चले आइए।उन लोगों के कहने पर जब मैं जब चार दिनों के लिए छुट्टी लेकर घर आया तो इसी बीच बृहस्पतिवार की देर संध्या एक सोची समझी साजिश के तहत पट्टीदारों द्वारा अचानक मुझ पर पारंपरिक हथियारों से हमला बोल दिया।इस दौरान दारोगा को पीटते देख बीच-बचाव करने पहुंचे।इनके पुत्र को भी मारपीट कर सदीद तौर पर जख्मी कर दिया गया।बतादें कि घायल दारोगा बेगूसराय जिले के बखरी थाने में पदस्थापित है।जबकि घटना को अंजाम देने वाला होमगार्ड का जवान रामाश्रय प्रसाद जो महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी के यहां कार्यरत है। इस घटना को लेकर घायल दारोगा नागेंद्र प्रसाद सिंह ने एक लिखित आवेदन स्थानीय जी.बी. नगर थाने को सुपुर्द किया है।दिए गए आवेदन में रामाश्रय प्रसाद,गुड्डू प्रसाद तथा अनिल प्रसाद समेत लगभग आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है।खबर प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।