गुठनी में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए शुरू हुआ घर-घर सर्वे

0
corona virus

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना से जंग जीतने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहें हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। अब पल्स पोलियो अभियान की तरह ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भी घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी में इस कार्य को करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक तथा आशा कर्मियों व अन्य उत्प्ररेकों की मदद ली जा रही है। इस सर्वे का जायजा लेने के लिए शनिवार की दोपहर जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने गुठनी प्रखंड के गुठनी पश्चिमी, पूर्वी तथा कई पंचायतों में पहुचकर सर्वे टीम से आवश्यक पूछताछ करते हुए कई दिशा निर्देश भी दिया। इस संबंध में ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा बीडीओ धीरज कुमार ने बताया कि सर्वे कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं।

इसमें तीन स्तरों पर सूचना उपलब्ध कराने का काम किया जाना है। कोविड 19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भरेंगे। कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3, व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक तथा फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जायेगा। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जाएगी और संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों पर चिह्नित किया जाएगा।