परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग स्थित श्यामपुर पुल समीप शनिवार की अलसुबह ट्रक व ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर नदी में पलट गया। इस दौरान पुल के समीप खड़े जीरादेई थाने की गश्त पार्टी में शामिल एक होमगार्ड जवान की मौत ट्रेलर के नीचे दब कर हो गई। घटना के करीब छह घंटे बाद शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृत होमगार्ड जवान की पहचान दरौली थानाक्षेत्र के डुमरहर निवासी 45 वर्षीय अवधेश यादव के रूप में हुई है। जिसका सिपाही कोड 6175 था। वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद गृहरक्षा वाहिनी के कार्यालय पर जिला समादेष्टा रितेश पांडेय की उपस्थिति में जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। घटना के संबंध में जीरादेई थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह चार बजे गुप्त सूचना मिली कि सिवान की ओर से एक ट्रक में कुछ अवैध सामान जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्त टीम को लेकर श्यामपुर पुल के समीप वाहनों की जांच शुरू की गई। तभी मैरवा की ओर से एक पाइप लदे ट्रेलर व सिवान की तरफ से आ रहे ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का एंगल टूट गया और पाइप सहित ट्रेलर नदी में पलट गया। वहीं सड़क के किनारे खड़े होमगार्ड के जवान की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। अन्य साथी जवानों ने घटनास्थल से सरकारी राइफल बरामद कर लिया। जबकि गोली का बेल्ट जवान की कमर में बंधे होने के कारण शव निकालने के बाद बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रक व ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में होमगार्ड की मौत
विज्ञापन