परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य मैनेजर बाबू आदेशपाल सिपाही पंडित के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया .समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक राजाराम राय ने किया. सेवानिवृत्त प्राचार्य मैनेजर बाबू लगभग 20 वर्षो की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए. जबकि आदेशपाल सिपाही पंडित 27 जनवरी 2004 को विद्यालय में योगदान दिया तथा 31 जनवरी 19 को सेवानिवृत्त हुए है.सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य व आदेशपाल को विद्यालय परिवार के द्वारा माला पहनाकर अभिवादन किया तथा अंगवस्त्र देकर उनकी लम्बी उम्र की कमान की गई.प्राचार्य श्री मैनेजर के नेतृत्व में उच्च विद्यालय ने जिले के अग्रणी विद्यालयों में अपना स्थान बनाए रखा तथा नित नए कृतिमान स्थापित किया.
विद्यालय का चाहरदीवारी, सीसीटीवी कैमरा,बायोमेट्रिक स्मार्ट क्लास रूम आदि का निर्माण कार्य हुए.जबकि इनके कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय में पठन पाठन का उचित माहौल रहा.वही आदेशपाल ने अपने सेवाकाल में विद्यालय के विकास में अहम योगदान दिए है.विदाई समारोह को संबोधित करते हुए राज्य साधनसेवी सुमन कुमार सिंह ने का मैनेजर के नेतृत्व में विद्यालय ने जो जिले में कृतिमान स्थापित किया है उसके के लिए उन्हें बधाई है तथा उनके दीर्घायु होने की कामना है.माध्यमिक शिक्षक संघअध्यक्ष बागिन्द्र नाथ पाठक ,संघ के कोशाध्यक्ष मनन सिंह,बीरेंद्र यादव सचिव,मनोरंजन सिंह,नागेंद्र उपाध्याय,जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू,सन्तोष कुमार,कामनी झा,कामेश्वर पांडेय,शीतल प्रसाद सिंह,राजनारायण सिंह,रामनाथ सिंह,शिवपरसन सिंह आदि ने समारोह को सम्बोधित किया.