परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी स्वर्गीय त्रिभुवन महतो के पुत्र ओम प्रकाश महतो के झोपड़ीनुमा घर में तेज हवा से उड़ी चूल्हे की चिंगारी ने विकराल रुप धारण कर लिया. देखते ही देखते झोपड़ीनुमा मकान जलकर राख हो गया. उसमें रखा करीब 50,000 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी. किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
विज्ञापन
इधर पीड़ित ओम प्रकाश महतो ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की है. घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मुन्ना शुक्ला आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

















