परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए पिछले 15 दिनों से जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र व राज्य की सरकारों को राहत कोष में आर्थिक सहयोग पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इस बीच जिला के ग्रामीण आवास कर्मियों ने आम सहमति से लिए गए फैसले के तहत दो दिनों का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। संघ के जिलाध्यक्ष व क्वारंटाइन प्रभारी जितेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि जिले में लगभग 250 की संख्या में आवास कर्मी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। इस वैश्विक आपदा की घड़ी में सभी कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन, पंचायत प्रभारी, पर्यवेक्षक आदि कार्यो के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है।
विज्ञापन