कैसे बचेगी आबरू: किसी समय सीवान पर था शहाबुद्दीन का राज, अब तेजू और टुन्ना कर रहे हैं तैयारी

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
“एक तरफ है शम्मा रौशन,एक तरफ है माहेरूह,इस दोतरफी आग में कैसे बचेगी आबरू “..! उपरोक्त लोकोक्ति किसी और पर नहीं बल्कि फिलहाल तेजू व टुन्ना का वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप पर सटीक बैठ रही है।अब यहां हम प्रकाश डालते हुए बताते चलें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की नज़र अब शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान पर है। महज कुछ दिनों पूर्व उनकी एक तस्वीर आई थी जिसमें वो रईस खान के साथ दिखे थे।अब एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिसमें तेज प्रताप यादव व पूर्व एमएलसी टुन्ना जी पांडे से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं।वीडियो में साफ तौर पर तेज प्रताप यादव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पूरे सीवान पर कब्जा कर लेना है।टुन्ना जी पांडे भी कह रहे हैं।इस बार छह विधानसभा जीते,अगले चुनाव में आठों विधानसभा सीट जीता जाएगा।आपको बता दूं कि यह वही टुन्ना जी पांडे हैं जो कभी नीतीश कुमार को जेल तक भेजवाने की बात कर चुके हैं।इतना हीं नहीं बल्कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद जब ओसामा से मिलने पहुंचे थे तो उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक इस परिवार से कोई भी व्यक्ति किसी पद पर नहीं चला जाता तब तक हम कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।हमेशा टुन्ना जी पांडे विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं।अब एक बार फिर वायरल वीडियो को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज प्रताप यादव और टुन्ना पांडेय सीवान में करेंगे कब्जा ?

ezgif.com gif maker 63

बातचीत के वायरल वीडियो को लेकर यह साफ पता चल रहा है कि दोनों नेताओं में सीवान के कब्जे की बात हो रही है।कब्जा यानी विधानसभा सीटों को जीतने को लेकर यह बात हो रही है।तेज प्रताप की टुन्ना पांडेय और रईस खान की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या राजद अब शहाबुद्दीन के गढ़ में हिना शहाब को चुनौती देने की तैयारी में है।बतादें कि सिवान के पूर्व दिवंगत सांसद डॉ.मो.शहाबुद्दीन के स्वर्गवास हो जाने के बाद सीवान की राजनीति को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है।हिना शहाब का बयान कि अभी हम किसी दल में नहीं हैं।मैं बिल्कुल न्यूट्रल हूँ।उन्होंने बिहार में यात्रा की भी बात कही थी।फिलहाल देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में सीवान की राजनीति में क्या होने वाला है ?