पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला। सदन में आज कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा माले के विधायकों ने राज्य में बिगड़ती कानून व्वस्था का हवाला देकर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। माले के विधायक लगातार सदन में हंगामा कर रहे थे। इस पर स्पीकर विजय सिन्हा ने माले के विधायकों को शांत होने के कहा लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने माले के विधायकों को मार्शन आउट करवा दिया।
स्पीकर ने माले के विधायकों को सदन से बाहर करने का जैसे ही आदेश दिया। सदन में मौजूद मार्शन तुरंत एक्टिव हो गए और माले के विधायकों को सदन से बाहर निकालने लगे। माले विधायक विरोध करने के दौरान वेल में लेट गए थे। इससे पहले बुधवार को भी असुद्दीन ओवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के अख्तरुल इमान को सदन से बाहर करने का निर्देश स्पीकर ने दिया था।
जानकारी के मुताबिक सदन से बाहर किये जाने के बाद माले के विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने के दौरान भाकपा माले के विधायक सुदमा प्रसाद की अचानक तबियत बिगड़ गई। बताया जाता है कि धूप में बैठने की वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद वे जमीन पर ही लेट गए। विधायक की तबियत को बिगड़ते देख विधानसभा में मौजूद चिकित्सकों को तत्काल बुलाया गया। जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाकपा माले विधायकों ने परिसर में भी नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बिहर में लगातार अपराधी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पटना में ही नेता से लेकर कारोबारी की हत्या हो रही है। इसके साथ ही माले विधायकों ने आरोप लगाया कि शराब माफिया के साथ पुलिस की मिलीभगत है।