परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत पंपिंग सेट के चलने से सैकड़ों घरों के चापाकल का पानी सूख जा रहा है। इससे लोग परेशान हैं। इस संबंध में ग्रामीण लेयाकत खां समेत अन्य लोगों ने सीओ को आवेदन देकर गांव के ही रामईश्वर एवं बब्बन को आरोपित किया है। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में घरों के चापाकल का पानी गायब हो जाते हैं। इसका मुख्य कारण है कि पंपिंग सेट जब चलने लगता है तो सभी घरों का पानी सूख जाता है और घरों में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। इस संदर्भ में लोगों ने जब पंपिंग सेट मालिक को समझाने की कोशिश किया तो कुछ असर नहीं हुआ। बताया जाता है कि पहले भी गर्मी के दिनों में जब बोरिंग चलता था तो पानी का लेयर भाग जाता था। इस संबंध में सीओ चंद्रमा राम ने कहा कि मामले की जांच जाएगी।
विज्ञापन