शराबबंदी कानून पर टिप्पणी से आहत, मंत्री विजय चौधरी ने जताई गहरी नाराजगी, कही ये बात

0

पटना: बिहार विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी शरारबंदी कानून को लेकर कई गई कोर्ट की टिपप्णी से काफी आहत हैं और इसको लेकर उन्होंने संसद और विधानसभा की गरिमा को बचाए रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से हस्तक्षेप करने की अपील की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में कार्यपालिका,विधायिका और न्यायपालिका का अहम दायित्व है.पर आए दिन न्यायपालिका,मीडिया एवं दूसरे संस्थानों विधायिका पर कई तरह की टिपप्णी करत रहतें हैं जिससे विधायिका की गरिमा को धूमिल किया जा रहा है..यह देश के हित के लिए सही नहीं है।

विजय चौधरी ने शराबबंदी कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस टिप्पणी से विधायिका की गलत छवि प्रस्तुत हुई है.उन्हौने कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से अपील करते हुए कहा कि आप संसद के साथ ही राज्यों के विधानमंडल के कस्टोडियन हैं..इसलिए बेवजह के बयान से विधियका की गरिमा के ठोस पहुंचाने के मुहिम को रोकने की पहल की जाए।