मुआवजा की मांग को लेकर सीवान-आंदर मुख्य मार्ग को लोगों ने किया था जाम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में शनिवार की रात एक बाइक की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही युसुफ अंसारी बताया जाता है. जो अपने दरवाजा पर टहल रहा था तब ही बाइक सवार युवको ने धक्का मार दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह शव पोस्टमार्टम से पहुंचने पर सीवान-आंदर मुख्यमार्ग को जामकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. मिली जानकारी अनुसार फरीदपुर गांव निवासी युसुफ अंसारी आंदर बाजार में दर्जी का कार्य करता है. वह शाम में दुकान बंद कर घर पहुंचा और खाना खाकर सड़क पर टहल रहा था. तब ही बाइक सवार युवकों ने धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस घटना में बाइक सवार युवक भी घायल हो गये. युवक बाइक छोड़कर भाग गया. उन दोनों युवकों की पहचान ग्रामीणों ने समीप के गांव माहपुर के रूप में किया है. जिसमें से एक घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल युसुफ को सदर अस्पताल में चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद रविवार को नगर थाना के पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की संबंध में जानकारी ली. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. इसके घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मुआवजा की मांग को लेकर घंटो देर तक रहा सड़क जाम
जैसे ही फरीदपुर गांव में युसुफ अंसारी का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा की ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर सीवान-आंदर मुख्य पथ को जाम कर दिए. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने लगे .लेकिन लोग मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे. सड़क दुर्घटना में मौत व सड़क जाम की सूचना मिलने पर माले के जिला सचिव मैनुद्दीन अंसारी भी पहुंच गये और प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे. जिसके बाद काफी वार्ता हुयी उसके बाद ग्रामीण जाम को हटाये. इसी दौरान मुखिया चिंता देवी ने कबीर अंतोष्ठी योजना के तहत 3 हजार रूपया की राशि दी. इस दौरान एएसआई रामविचार राम, राकेश कुमार सिंह, मुखिया पति कलक्टर साह , जिला पार्षद सुजीत शर्मा भी मौजूद रहें.