परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस पश्चिम टोला के स्वर्गीय सुरेन्द्र भगत की पत्नी ललीता देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कहा है कि 26 मई बुधवार को मेरे ज्येष्ठ के पुत्र प्रदीप कुमार भगत की शादी थी. उसका बारात आंदर थाने के मानपुर पतेजी गांव जा रहा था. उसी बारात में मेरे पति सुरेन्द्र भगत अपने पुत्र लवकुश कुमार के साथ स्कूटी से जा रहे थे. उसी दौरान सीवान आंदर मुख्य सड़क के फरीदपुर मिडिल स्कूल के नजदीक शाम 7 बजे विपरीत दिशा से बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 29 एच 3424 है के ड्राइवर तेज गति व लापरवाही से चलाने के कारण मेरे पति के स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दिया.
ठोकर लगने से मेरे पति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया. वहीं मेरा पुत्र लवकुश कुमार उम्र 15 वर्ष स्कूटी पर से बाहर दूर फेंका गया. उसको मामूली चोट आई थी. उसका ईलाज सदर अस्पताल सीवान कराया गया था. मृतक की पत्नी ललीता देवी ने उक्त घटना के संबंध में थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर बोलेरो ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.