परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के पांडेयपुर पंचायत की पंचायत सदस्य सुमन देवी के नेतृत्व में 13 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख बेबी कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। सोमवार को जीपीएस सुनील कुमार को सौंपे गए आवेदन में बीडीसी सदस्यों ने 15 दिनों के अंदर अविश्वास पर चर्चा कर मतदान कराने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख आरोप लगाया है कि प्रखंड प्रमुख द्वारा प्रखंड के पंचायत समिति के विकास के लिए निर्गत राशि को अपने निजी स्वार्थ हेतु किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाकर वित्तीय अनियमितता करने, पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के प्रतिकूल कार्य करने, पंचायत समिति सदस्यों को मानसिक तौर पर परेशान करने एवं उनके बिना सहमति के कार्य करने, विधि द्वारा स्थापित पंचायती राज के नियमों की अवहेलना करने तथा समय-समय पर पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाने, पंचायत समिति के निर्णय के विरुद्ध वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यो का निष्पादन करने, मनमाने ढंग से प्रखंड प्रमुख कार्यालय से अनुपस्थित रहने एवं सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने और तनावपूर्ण माहौल बनाने का आरोप लगाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बीडीसी सदस्य अमित कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, सोनू कुमार यादव, रमाशंकर राम, बबीता देवी, मीरा देवी, जयप्रकाश प्रसाद, धनिता देवी, अनिल कुमार तिवारी, सुनील प्रसाद, जयनारायण सिंह, किशांती देवी ने हस्ताक्षर किया है। बीडीओ रीता कुमारी ने कहा कि बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए जीपीएस सुनील कुमार को आवेदन दिया है। मुझे जानकारी मिली है।
दारौंदा प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
विज्ञापन