परवेज अख्तर/सिवान : कचहरी परिसर में सोमवार की शाम दहेज प्रताड़ना के मामले में सुनवाई को पहुंचे दंपती आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए,जिससे कचहरी परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी दीनानाथ प्रसाद की पुत्री बसंती देवी ने दहेज प्रताड़ना से संबंधित न्यायालय में परिवाद पत्र सं. 2194/2016 छपरा जिला के रिविलगंज के वार्ड संख्या 10 निवासी अपने पति राजकिशोर प्रसाद समेत आठ लोगों के विरुद्ध दायर की थी। इसी मामले में प्रताड़ित पत्नी बसंती देवी एवं उसके पति राजकिशोर प्रसाद न्यायालय काम से कचहरी पहुंचे हुए थे और सीजीएम कोर्ट के ठीक सामने एक अधिवक्ता के सीट पर आपस में उलझ गए जिससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों की भीड़ उमड़ गई। बाद में हंगामा की सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और आरोपित पति राजकिशोर प्रसाद को सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने साथ लेकर चली गई।
दहेज प्रताड़ना के मामले में पहुंचे पति-पत्नी आपस में उलझे
विज्ञापन