हुसैनगंज: राष्ट्रकवि दिनकर की मनी 116 वीं जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान: राजा सिंह कॉलेज में शनिवार को हिन्दी विभाग के सौजन्य से राष्ट्रकवि के रूप में प्रख्यात रामधारी सिंह दिनकर की 116 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इनका जन्म 23 सितम्बर 1908 ईसवी में बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया ग्राम में हुआ था। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ० मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम एवं उसके पश्चात आपातकाल के समय में उनकी कविताओं की महती भूमिका रही। हिन्दी विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ० सुनीता ने कहा कि दिनकर जी ने पद्य के साथ ही गद्य भी खूब लिखा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उनकी पुस्तक “संस्कृति के चार अध्याय” भारत के सांस्कृतिक विरासत को समझने में सहायक है। अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ० उदयशंकर पाण्डेय ने कहा कि साहित्यकार का कार्य ब्रह्मा के समान है। कार्यक्रम का संचालन जन्तुशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ० मिर्ज़ा इम्तियाज बेग़ ने किया। कार्यक्रम में रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ० मनोज कुमार, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० बोलेन्द्र कुमार अगम, बर्सर डाॅ० शैलेश कुमार राम, राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ० श्यामशंकर एवं छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे।