परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के गड़ार स्थित चिल्ड्रेन कोचिंग सेंटर में रविवार को देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद मेधा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें गड़ार, उज्जैन के बंगरा, बेलवासा, सिंगही, धर्मपुर, बैकुंठपुर, हुसैनगंज सहित दर्जनों गांवों के कक्षा पांच से आठ तक करीब 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्थापक राजू साह ने बताया कि छात्रों के बौद्धिक विकास एवं पढ़ाई में रूचि जागरूक करने हेतु यह परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।
इसमें 30 नंबर का गणित, 25 नंबर का सामान्य ज्ञान, 15 नंबर का विज्ञान, 20 नंबर का सामाजिक विज्ञान तथा 10 नंबर का रीजनिंग प्रश्न शामिल किए गए हैं। इसका परिणाम पांच मार्च को घोषित किया जाएगा, इसमें टापर 100 में 100 अंक लाने वाले छात्र को पुरस्कार स्वरूप साइकिल, जर्सी, मेडल और कप तथा दूसरे टापर 95 से 99 अंक वाले को ढाई हजार नकद व अन्य पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं 50 से 59 के बीच अंक वालों को मेडल देकर नवजा जाएगा। इस अवसर शिक्षक मो. इलियास, मुकेश सिंह, सोनू कुमार, प्रियंका कुमारी एवं फिजा अख्तर उपस्थित थे।