परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय खानपुर खैरांटी निवासी उत्तम शर्मा ने पूर्व में एक मारपीट के मामले में अपने ही गांव के थाना कांड संख्या 54/18 के तहत 12 लोगों पर एससी /एसटी का मामला दर्ज कराया था. इस कांड के अनुसंधानकर्ता थाने के एएसआई वी के रंजन ने बताया कि 12 आरोपियों में 8 आरोपी न्यायालय से जमानत पर हैं. वहीं 4 अभियुक्त जिसमें जीशान हैदर, गुफरान, सुहैल आज़म व आतिर सिद्दीकी अभी भी फरार चल रहे हैं.
एडीजे प्रथम सीवान के न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चारों आरोपियों के घर पर पुलिस द्वारा 29 सितंबर 2020 को चस्पाकर दिया गया था. साथ ही यह निर्देश दिया गया था कि अगर 24 ऑक्टुबर 2020 तक न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत सभी लें, अन्यथा उन सभी के विरुद्ध पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की करवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा इतना आश्वासन के बावजूद भी चारों आरोपियों ने अभी तक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया है. इस संदर्भ में एएसआई श्री रंजन ने न्यायालय सीवान से उन चारों फरार अभियुक्तों की कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत करने की मांग की है.