हुसैनगंज: पिकअप व बाइक की टक्कर में जीजा-साला की मौत

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुरापुर गांव के समीप सिसवन-सिवान एसएच 89 पर 11 मई की सुबह पिकअप की टक्कर से बाइक सवार जीजा व साला की मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर पिकअप चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। मृतक की पहचान सारण के दाउदपुर थाना के साधपुर निवासी आर्मी के जवान रूपेश कुमार सिंह तथा रिविलगंज थाना के मुकरेड़ा निवासी प्रकाश कुमार सिंह उर्फ लक्की सिंह के रूप में हुई है। दोनों आपस रिश्तेदारी में जीजा व साला बताए जाते हैं।सूत्रों के अनुसार चालक पिकअप पर आलू लादकर हसनपुरा की ओर जा रहा था। तभी सुरापुर के पास सामने से आ रही बाइक में धक्का मार दिया। इस घटना के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक सवार सारण के दाउदपुर थाना के साधपुर निवासी आर्मी के जवान रूपेश कुमार सिंह तथा रिविलगंज थाना के मुकरेड़ा निवासी प्रकाश कुमार सिंह उर्फ लक्की सिंह की मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त बाइक व पिकअप को थाना लाई। मृत प्रकाश सिंह के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि रूपेश सिंह की मां का श्राद्ध कार्यक्रम 12 मई को था। रूपेश सिंह अपने साला प्रकाश सिंह के साथ किसी काम से आंदर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि रूपेश सिंह को एक पुत्र तथा एक पुत्री है, जबकि प्रकाश अभी अविवाहित है तथा वह दो भाइयों और तीन बहनों में दूसरे स्थान पर था। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मृत आर्मीमैन रूपेश सिंह की पत्नी ऋचा देवी ने अपने फर्द बयान में पिकअप चालक पर अनियंत्रित होकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा प्राथमिकी कराई है। ज्ञात हो कि रूपेश सिंह दीमापुर में आर्मी में काम करते थे। वे 30 अप्रैल को घर आए थे।