हुसैनगंज: अफसरशाही की भेंट चढ़ गई योजनाएं : प्रशांत किशोर

0

जनसुराज के प्रशांत किशोर का हुआ स्वागत

परवेज अख्तर/सिवान: हुसैनगंज जनसुराज के प्रशांत किशोर पदयात्रा के 151 वें दिन प्रखंड के खरसंडा पंचायत के बली गांव में पहुंचे जहां जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही की भेंट चढ़ गई हैं सभी योजनाएं। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की नाकामियों पर खुलकर प्रहार किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं पीएम आवास योजना, शौचालय, खाद्यान्न, सिंचाई, नलजल, नली गली का पक्कीकरण, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य सेवा, खारिज दाख़िल, पासपोर्ट इंक्वायरी, मनरेगा एवं सात निश्चय की सभी योजना धरातल पर ईमानदारी से लागू नहीं हो रही है। सभी योजनाएं अफंसरशाही, भ्रष्टाचार और दलाली से गुजर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सात निश्चय के तहत बेरोजगार युवकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाना था जो अबतक लागू नहीं हुआ। नली गली पक्कीकरण के तहत 80 हजार करोड़ रुपये खर्च करने थे, लेकिन वह भी नहीं हुआ। मनरेगा में 40 प्रतिशत कार्य हुआ है। पिछले 32 वर्षों में सरकार ने 26.5 लाख करोड़ रुपये दूसरे राज्यों को हस्तातंरण कर दिया। वहीं बिहार में शराबबंदी महज एक दिखावा साबित हो रही है। हर जगह होम डिलीवरी की सुविधा देखी जा रही है। शराब पीकर भोलीभाली गरीब जनता की मौत की खबरें आए दिन देखने को मिल रही है। इसे कैसे कहा जाए कि प्रदेश में शराबबंदी है। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने आमजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।