परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी एहसानुल हक की पुत्री मेहनाज कमर ने सोमवार को एक साजिश के तहत स्वयं को अपहृत बता अपने पिता से 60 लाख की फिरौती की मांग की। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर युवती को नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ला स्थित एक लाज के कमरे से बरामद कर लिया। मामले में एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि 30 अक्टूबर को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी एहसानुल हक ने लिखित आवेदन देकर नगर थाना में प्राथमिकी कराते हुए बताया कि उनकी पुत्री मेहनाज कमर उर्फ साहिन का अपहरण शहर के डीएवी मोड़ से कर लिया गया है। वह डीएवी पीजी कालेज में स्नाकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर की छात्रा है और वह घर से पढ़ाई करने आयी थी।
घटना के कुछ देर बाद एहसानुल हक के मोबाइल पर अपहृत उनकी पुत्री के मोबाइल नंबर से 60 लाख रुपया की फिरौती की मांग करने का संदेश भेजा गया और इसकी सूचना पुलिस को देने पर लड़की की हत्या करने की धमकी दी गई। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने एक विशेष टीम का गठन किया। मेरे नेतृत्व में उक्त टीम द्वारा तत्काल संभावित स्थानों पर छापेमारी कर मंगलवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ला से प्रविंद कुमार शुक्ला के आवास सह लाज से युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। बताया कि अपहृता के द्वारा ही अपने पिता के मोबाइल पर फिरौती से संबंधित संदेश भेजा गया था। अपहृता ने रुपये क्यों मांगे थे इसकी पूछताछ की जा रही है। टीम में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह एवं टेकनिकल सेल के सिपाही अभिराज कुमार शामिल थे।