हुसैनगंज: नेत्र जांच शिविर में 150 लोगों का चेकअप

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हुसैनगंज बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) के प्रांगण में निशुल्क नेत्र जांच शिविर सह मोतियाबिंद चयन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आए हुए आंख के मरीजों का चेकअप मस्तीचक शीतलपुर के अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल के डॉक्टर हेमंत कुमार के द्वारा किया गया। शिविर में चिकित्सक के सहयोगी के तौर पर अस्पताल के रंजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, रंजन कुमार व शिवबालक यादव उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद पीड़ित चयनित मरीज का ऑपरेशन अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक में 12 दिसंबर को होगा। मरीज का निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क लेंस, निशुल्क चश्मा, निशुल्क दवा, निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था रहेगी। इस शिविर का आयोजन रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया था जिसमें स्थानीय व आसपास के विभिन्न गांवों से आए हुए 150 लोगों के आंखों की जांच की गई। जिसके पश्चात ऑपरेशन के लिए 40 मरीज चयनित हुए। इस शिविर के मुख्य आयोजककर्ता राजेश चौधरी व खुर्शीद आलम थे।