हुसैनगंज: श्रद्धा व सादगी के साथ मनाई गई चेहल्लुम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय हुसैनगंज हवेली और गोपालपुर में मंगलवार को चेहल्लुम श्रद्धा व सादगी के साथ मनाई गई. इस अवसर पर यासुब रिजवी ने बताया कि कर्बला में इंसानियत की बक़ा और इस्लाम के  बचाने के लिए क़ुर्बानी देने वाले हजरत मोहम्मद के छोटे नवासे  इमाम हुसैन की शाहदत के  40 दिन पूरे होने पर दुनिया भर में आज चेहल्लुम (अरबईन)  मनाया जा रहा है. देश के अलग अलग भागों में कोविड -19 के ज़ाब्तों को पेशेनज़र रखते हुए मजलिसें मातम, अज़ादारी और पुरसादारी का एहतेमाम हुआ है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदित हो कि इस कुरबानी को पूरे विश्व के मुसलमानों के साथ साथ विशेष रूप से शिया मुसलमान 72 शहीदों के चेहलूम करके याद मनाते हैं. साथ ही उनके द्वारा दिए गए इंसानियत के पैगाम को फैलाते .जिस पैगाम की विश्व शांति के लिए बहुत आवश्यक है. इस संदर्भ में उन्हीं की याद में हुसैनगंज व गोपालपुर  में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए जुलूस निकाला गया. हर साल इस जुलूस में ताजिया जाती है.