परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद इमाम जाकिर एवं उप मुख्य पार्षद फहद अहमद ने शुक्रवार को अपने अन्य पार्षदों संग कुड़ही तालाब स्थित छठघाट का निरीक्षण किया तथा अपने सहयोगियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि दशहरा बीतते ही प्रदेश में दीपावली एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो जाती है। इसे देखते हुए छठघाट की सफाई, उबड़-खाबड़ जमीन में मिट्टी भराई, प्रतिमाओं की रंगाई-पोताई तथा छठ व्रतियों द्वारा अर्घ्य देने वाले तालाब एवं ग्रामीण क्षेत्रों से छठघाट तक आने वाली सभी सड़कों की सफाई अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य पार्षद ने कहा कि विगत 22 सितंबर से कार्यपालक पदाधिकारी एवं छह अक्टूबर से कनीय अभियंता का स्थानांतरण हो चुका है। अभी तक किसी की पदस्थापन अथवा प्रभार नहीं मिलने से नगर पंचायत का विकास बाधित हो रहा है। इसके लिए उन्होंने डीएम से मिलकर गुहार लगाई है। इस अवसर पार्षद प्रतिनिधि धनंजय साह, पार्षद मुकेश कुमार चौधरी, मेहंदी इमाम, शाह आलम अंसारी, टैक्स कलेक्टर अली हुसैन, ग्रामीण सीताराम साह सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।