हुसैनगंज: टीबी मुक्त अभियान पर सीएचओ ने बच्चों को दी जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के उमवि हबीब नगर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे टीबी मुक्त अभियान के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के बीच स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ जनक नंदनी की अध्यक्षता में बचाव पर विस्तृत जानकारी दी गयी. सीएचओ नंदनी ने बताया कि आम लोगों में, बच्चों में तथा अन्य लोगों में टीबी कैसे फैलता है, उसका लक्षण क्या है, उसे कैसे बचाव करते हुए सुरक्षित रहना है सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि जिस व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक दिनों से खांसी, बुखार, भुख नहीं लगना, पूरे शरीर में थकान महसूस होना, लगातार वजन में कमी होना, अधिक पसीना आना, कमजोरी महसूस करना आदि मुख्य लक्षण पाये जाते हैं, तो टीबी के लक्ष्ण हो सकता है. जिसे टीबी है उसके संपर्क में नहीं रहना चाहिए. हाथों को हमेशा साबुन से धोना चाहिए. जिसे टीबी है उसे खांसते हुए मुंह पर कपड़ा रख लेना चाहिए, ताकि उसके कीटाणु हवा में फैल कर दूसरे के शरीर में प्रवेश न करें. मौके पर आशा राधामुनी, लाली रजक, ममता शर्मा, सरिता देवी व प्रधानाध्यापक व्यास प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.