परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में शनिवार को सिविल सर्जन सीवान सह क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवायें सारण प्रमंडल छपरा के डाक्टर यदुवंश कुमार शर्मा के लिए विनम्र अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विदित हो कि सिविल सर्जन डाक्टर शर्मा इसी वर्ष 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इस लिए उनके सेवा अवधि में किये गए कार्यों और परफॉरमेंस को लेकर सीएचसी हुसैनगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर मनीष कुमार द्वारा एक अभिनंदन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. उस कार्यक्रम में मंच की अध्यक्षता डाक्टर आरएन ओझा द्वारा किया गया.
वहीं जिला मलेरिया पदाधिकारी डाक्टर एमआर रंजन, डाक्टर अनिल कुमार, प्रभारी डाक्टर मनीष कुमार, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, बीपीआरओ करुणानंद पुरुषोत्तम ने सभी डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी डाक्टर मनीष ने सिविल सर्जन डाक्टर यदुवंश कुमार को माला पहनाकर, बूके तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उसके पश्चात् सीवान से पहुंचे सभी डाक्टरों को भी सभी डाक्टरों ने भी बूकें तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में प्रभारी डाक्टर मनीष ने कहा कि कोविड-19 काल की विपरीत भयंकर और हृदय कंपित करने वाली घड़ी में अपने कुशल नेतृत्व और अप्रतिम सुझ बूझ से न सिर्फ मानवता की रक्षा की अपितु कोविड टेस्टिंग, कोविड टीकाकरण तथा महाअभियान में कीर्तिमान स्थापित करते हुए सीवान जिले को गौरवान्वित किया. जिसके लिए सीवान की जनता आपको सदैव स्मरण करती रहेगी.
सिविल सर्जन डाक्टर शर्मा भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों पर उत्तम भूमिका निभाने के लिए सुझाव दिया. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुलहक उर्फ डीजू, डाक्टर एच. रहमान, डाक्टर अशफाक अहमद, डाक्टर मो. इसराईल, डाक्टर गुलाम अहमद, डाक्टर नीतीश कुमार, डाक्टर करूणानिधि, डाक्टर निखिल, डाक्टर अंशु अंकित, डाक्टर परवेज़ आलम, डाक्टर कन्हैया चौधरी, डाक्टर नीरज कुमार, गुड्डू खां, अमित पाठक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.