परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के खैराटी स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल का छठ वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ राकेश कुमार चौबे, निजी विद्यालय के जिला सचिव शिवजी प्रसाद एवं आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कंप्यूटर और डिजिटल लैब का भी उद्घाटन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथियों का स्वागत संस्थापक प्रो. परवेज अहमद ने अंगवस्त्र देकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ कहा कि पढ़ाई का मकसद सिर्फ सरकारी नौकरी पाना ही नहीं है, देश में अनेकों क्षेत्र है, जहां कामयाबी आपकी कदम चूमेगी।
यदि देश को सचमुच आगे बढ़ाना है तो “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की सिलसिला थमनी नहीं चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सहीम अहमद ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा “जीना है तो पापा शराब नहीं पीना” गाने पर छात्राओं की समूह ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। साथ ही छात्रों की ग्रुप ने राष्ट्रीय गीत “मां तुझे सलाम…” प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर प्राचार्य जरीना खातून, चकरी के पूर्व मुखिया अवध किशोर शर्मा, खैरांटी के सरपंच प्रेमसागर यादव, मेराज सिद्दीकी, मुखिया सफी अहमद, डा. कामिल अहमद आदि उपस्थित थे।