परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के पूर्वी हरिहांस टोले रामपुर स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में नौ अप्रैल से चल रहे सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक मारुतिनंदन महायज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार को हवन पूजा के साथ हुई। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं जयकार से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर यजमान दंपती शंभूनाथ सिंह एवं ऊषा देवी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे। यज्ञाचार्य जितेश कुमार पांडेय समेत अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन पूजन कराया गया।
यज्ञाध्यक्ष भरौली मठाधीश रामनारायण दास ने बताया कि हवन की महिमा वैदिक काल से लेकर वर्तमान में मनुष्यों के सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। हवन से निकलने वाली धुआं हवा में फैले विकारों को नष्ट करता है, जिससे वातावरण स्वच्छ हो जाता है। इस अवसर विजय शर्मा, चुनचुन सिंह, संजय सिंह, कामेश्वर सिंह, बिजेश्वर सिंह, राजेश सिंह, मिथलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे।