हुसैनगंज: हथौड़ा में पुलिया निर्माण को लेकर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

0
siwan dm

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा नहर के पास पुलिया निर्माण के लिए शनिवार को डीएम अमित कुमार पांडेय ने बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर शैलेश कुमार तथा सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता दीप नारायण सिंह के साथ हथौड़ा पहुंच हथौड़ा औऱ बौली टोला गांव स्थित स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि सर्वप्रथम नहर की सफाई, पुलिया निर्माण तथा नहर बांध पर ईंटकरण किया जाएगा। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि टेढ़ीघाट से निकलने वाली नहर बघौनी तक ही बनी है लेकिन वह भी जगह-जगह अपूर्ण है तथा इस नहर पर विभागीय मुकदमा भी लंबित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि इस नहर का निर्माण 1980 में शुरू हुआ था। हथौड़ा के पास नहर परियोजना द्वारा अधूरा पुलिया का संरचना बना है इसके बगल में पुलिया का निर्माण होना है। इस नहर बांध पर पुलिया और ईंटकरण का निर्माण हो जाने से खरसंडा, धूमनगर, हथौड़ा, मड़कन के लोगों को एक वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा, इससे सिवान जाने में और सुगमता होगी। इस अवसर पर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष रामबालक यादव, सीआइ मनोज कुमार, सरपंच अरमानुल्लाह सिद्दीकी, मतीन अहमद तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।