परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के खरसंडा पंचायत अंतर्गत आंदर- सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित सरेया चट्टी के समीप नहर पुल काफी जर्जर हो गई है। इस कारण इस रास्ते से होकर गुजरने वालों में खतरे की आशंका बनी रहती है। इस पुल का निर्माण गंडक विभाग द्वारा करीब 40 वर्ष पूर्व कराया गया था। देखरेख के अभाव में यह पुल काफी जर्जर हो गया है। आरसीसी पुलिया के छड़ों में जंग लग गए हैं तथा आधा हिस्सा टूट चुका है। इस कारण इस रास्ते से चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।
इसके बावजूद साइकिल व बाइक चालक अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। ग्रामीण सूरज कुमार ने बताया किअभी तक गिर रहे पुलिया के बगल से लोग नहर पार कर आवागमन कर रहे हैं। बरसात के दिनों में नहर में जल जमाव होने से लोग हरिहांस, खरसंडा और धूमनगर के लोगों को चार पहिया वाहन से एक किलोमीटर की जगह चार किलोमीटर की दूरी तय कर सिवान जाने के लिए सरेया चट्टी पर पहुंचते हैं। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद ने बताया कि एनओसी के लिए गंडक विभाग से अनुमति मांगी गई है, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक एनओसी नहीं दिया गया है।