हुसैनगंज में कर्ज रुपये मांगने की विवाद में मारपीट, दोनों पक्ष से आधा दर्जन घायल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय हुसैनगंज पश्चिम मुहल्ला में बकाया पैसे की लेन-देन मामले में गुरुवार की शाम को साईं समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. उस मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस मारपीट के संदर्भ में बताया जाता है कि हुसैनगंज पश्चिम मुहल्ला निवासी मोहम्मद साबिर अली ने थाने में आवेदन देते हुए बताया है कि उन्होंने अपने पड़ोस के अनवर साईं को 25 हजार रुपये कर्ज के रूप में पूर्व में दिया था. उसी रुपये की मांग करने के लिए वह गुरुवार की शाम को गए था. वहां कर्ज वापस करने की बात पर अनवर साईं, बाबुजान साईं सेराज साईं व मकसूद साईं ने कर्ज के रुपये वापस नहीं देने की बात करते हुए गाली गलौज करने लगे. जब साबिर अली इसका विरोध किया तब उसको लाठी डंडे व रॉड से सभी आरोपियों द्वारा मारपीट कि जाने लगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मारपीट के दौरान आरोपियों के लोहे के रॉड से साबिर अली का सर फट गया जिसके कारण वह वहीं गिर पड़ा. ये देख बीच बचाव के लिए वहां गये. साबिर के पिता हैदर अली, चाचा अख्तर साईं, भाई भोला साईं व अशरफ साईं को भी सभी आरोपियों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सभी घायलों की ईलाज स्थानीय पीएचसी में करवाया गया.वहीं सभी आरोपियों द्वारा साबिर अली के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो व पिकअप वाहन को भी तोड़ फोड़ दिया गया. जबकि उसके विपक्षी अनवर साईं ने थाने में आवेदन दते हुुए ललक साई, साबिर साईं, अशरफ साईं, अख्तर साईं, सादिक साईं, फैयाज़ साईं व शाहिद साईं पर पूर्व के विवाद को लेकर उनके द्वारा मेरे झोपड़ी में आग लगा देने का आरोप लगाया है. उस आग में पिजड़़े में रखा तोता व एक बछड़ा सहित लगभग पचास हजार का रुपये की सामान जल कर राख हो जाने की बात कहा है . इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी पुनम कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.