हत्या का मुकदमा वापस लेने से इन्कार करने पर विष्णुदेव की हुई थी हत्या
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव में सात अक्टूबर को दो पट्टीदारों के बीच हुई झड़प में विष्णुदेव यादव की मौत हो गई थी। इस संदर्भ में मृतक के पुत्र अर्जुन कुमार यादव ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगों को आरोपित किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सात अक्टूबर की शाम मैं, पिता विष्णुदेव यादव, मां,भाभी एवं मेरे दादा अपने दरवाजे पर बैठकर बातें कर रहे थे। इसी बीच मेरे पट्टीदार मोहित कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, वीरेश यादव एवं सारण के रसूलपुर थानांतर्गत पकवा इनार निवासी अरुण कुमार यादव अपने हाथों में हरवे-हथियार के साथ आकर मेरे पिता से बोले कि अपने बेटे की हत्या वाला मुकदमा वापस ले लो।
जब मेरे पिता ने मुकदमा वापस लेने से इन्कार किया तो नाराज मोहित और राजीव ने मेरे पिता के सिर पर लोहे का एंगल से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इसमें मेरे बुजुर्ग दादा शिववचन चौधरी भी घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मेरे भाई भीम यादव की हत्या 2021 में गोपालगंज के हथुआ बाजार में गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में राजीव कुमार यादव एवं वीरेश कुमार यादव नामजद अभियुक्त हैं। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।