परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में तीन जनवरी की देर शाम भारत फाइनांस इंफ्यूजन लिमिटेड के फील्ड स्टाफ व सारण के डेरनी थाना के सुतिहार निवासी नीरज कुमार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा उसके पास से एक लाख 82 हजार 270 रुपये, बाइक, टैब सहित अन्य सामान लेकर भाग गए थे। इस संदर्भ में मृतक के भाई कन्हैया प्रसाद ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उसने आरोप में लगाया है कि बदमाशों ने राशि के लिए उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं थाना क्षेत्र में 10 दिन में दो लोगों की हत्या से लोग सहमे हुए हैं।
ज्ञात हो कि तीन जनवरी शाम बेखौफ बदमाशों ने शाहबाजपुर में गांव- गांव में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए छोटे-छोटे ऋण उपलब्ध कराने वाली भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी नीरज कुमार की गोली मारकर मौत के घाट उतार कर उसके पास से लोन कलेक्शन के करीब दो लाख रुपये और बाइक लेकर चंपत हो गए थे। मृतक की पहचान सारण के डेरनी थानांतर्गत सुतिहार गांव निवासी जवाहर प्रसाद का पुत्र के रूप में हुई। वहीं इसके पूर्व 23 दिसंबर की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने कुतुब छपरा मोड़ पर दाता नगर निवासी अयान फास्ट फूड के मालिक सह एआइएमआइएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल की पेट में दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि इन दोनों घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त बदमाशों को गिरफ़्तार कर घटना का उद्भेदन कर ली।