परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता निवासी संध्या देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही संजू देवी, सिमरन कुमारी, प्रिया कुमारी, लक्ष्मीना देवी एवं मनोज साह पर मारपीट करने तथा आभूषण छीन लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित संजू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संध्या देवी ने आरोप लगाया है कि मैं जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय सिवान में नौकरी करती हूं। एक मई की सुबह मेरे पड़ोसी संजू देवी, सिमरन कुमारी, प्रिया कुमारी, लक्ष्मीना देवी एवं मनोज साह एकजुट होकर गाली गलौज करते हुए लाठी- डंडा से हमला कर दिए।
इस दौरान मैं किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मामले को समझा-बुझाकर शांत करा दी। इसके बावजूद पुनः तीन मई को जब मैं कार्यालय जाने के लिए निकली तो उक्त सभी आरोपित दुबारा हमला कर दिए। इस दौरान फरसा से मेरी अंगुली कट गई। इस दौरान उक्त लोगों ने गले से सोने की लाकेट, बाली एवं मेरी मां आशा देवी का मंगलसूत्र छीन लिए जिसकी कीमत करीब 90 हजार है। इस संंबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में एक आरोपित संजू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।