परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर में 18 अक्टूबर को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों द्वारा थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। इसमें 10 लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एक पक्ष से तेतरी देवी ने आरोप लगाया है कि 18 अक्टूबर को वह अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी जालंधर यादव, बलिस्टर यादव, अजय यादव, विजय यादव एवं विक्की यादव अवैध कट्टा, राड, लोहे की पाइप लेकर मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे।
उस वक्त मेरे घर पर कोई पुरुष सदस्य नहीं था। इसका विरोध करने पर मुझे एवं मेरी बहू को मारपीट कर घायल कर दिया तथा घर में घुसकर बक्सा तोड़कर मंगलसूत्र, बाली, नथुनी एवं पायल चुराकर भाग गए। वहीं दूसरे पक्ष से विक्की कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि 18 अक्टूबर की सुबह टहल रहा था तभी पूर्व से घात लगाए छोटेलाल यादव, शंभू यादव, धर्मेंद्र यादव, भरत यादव एवं भीम यादव ने फरसा से वार कर मेरा सिर फोड़ डाला तथा ईंट पत्थर से मेरे सीने पर प्रहार कर घायल कर दिया तथा मुझे मृत समझकर भाग गए। यह सुनकर सदमे से मेरे पिता की मौत हो गई। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से 10 लोगों पर प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।