हुसैनगंज: जालसाजी तरीके से रुपए ट्रांसफर कराने पर एफआईआर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल निवासी युवक रमेश कुमार यादव ने आवेदन देकर पूर्व में सहकर्मी रह चुके यूपी निवासी एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी से रुपए ऐंठ लेने की एफआईआर दर्ज करायी है. उसने बताया कि वह पूर्व में यूपी के अयोध्या निवासी सुनील पांडे के साथ नोएडा की अप्तारा इंटरनेशनल नामक कंपनी में काम करते थे. किसी कारणवश उन्हे दो वर्ष पूर्व कंपनी छोड़ देनी पड़ी। वहीं सहकर्मी सुनील पांडे भी नोएडा की ही किसी दूसरी कंपनी में काम करने लगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

17 मार्च को सुनील ने कॉल करके उनके फोन पे एप्लिकेशन पर किसी से पैसे ट्रांसफर करवाने की बात की. क्योंकि सुनील के मुताबिक उसके मोबाइल में ये एप्लिकेशन नहीं था और किसी से पैसे ऑनलाईन ही लेने थे. किंतु जैसे ही सुनील पांडेय के भेजे हुए लिंक पर उन्होंने क्लिक किया व उसके बताए अनुसार अमाउंट डाला, रमेश के अकाउंट से 94 हजार 960 रुपये कट गए. अब सुनील ने अपना नंबर भी बंद कर दिया है. जिससे तंग उसने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.