परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलोनेपुर गांव में रविवार को मछली मारने के विवाद में हुई हत्या मामले में मृतक के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया कि उनके भतीजे व गांव के ही एक अन्य आदमी ने एक पोखरा लीज पर लिया है। जिसमें मछली पालन किया जाता है। रविवार को अमरजीत राम, भुवर राम व नीरज कुमार उसमें मछली मार रहे थे।
विज्ञापन
		
खबर मिलने पर पोखरे पर पहुंचकर उनके लड़के नसीम ने मछली मारने से मना किया। जिसपर तीनों युवक गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। इसी बीच भुवर राम व नीरज ने नसीम का हाथ पकड़ लिया और अमरजीत ने जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको रेफर के बाद इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














