हुसैनगंज: वोटिंग के दिन हुई चाकूबाजी की एफआईआर दर्ज

0
  • दोनों पक्ष ने लगाया एक दूसरे पर आरोप
  • एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहदुलेपुर में 8 अक्टूबर को मतदान के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें एक युवक घायल हो गया था। इस मामले में युवक के फर्द बयान व दूसरे पक्ष के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। एक पक्ष से सहदुलेपुर टिकरी निवासी अरविंद सिंह के पुत्र सुधांशु सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि 8 अक्टूबर को सहदुलेपुर मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 12 पर मतदान के लिए गए थे। इसी दौरान अमन कुमार सिंह, बदरी सिंह, गोलू सिंह, आकाश सिंह व बजरंग बली सिंह आए और अपने पक्ष में वोट देने को कहा। जिसका विरोध करने पर सबने मारपीट शुरू कर दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस क्रम में आरोपियों द्वारा चाकू के हमले से सुधांशु सिंह घायल हो गया। वहीं इधर दूसरे पक्ष से इस मामले में बद्रीनाथ सिंह के पुत्र अभिनव कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह ने आवेदन देकर बताया कि वोट देने बूथ नंबर 12 पर जा रहा था। इसी क्रम में सुधांशु सिंह, यश प्रताप सिंह, नींबू सिंह, आदर्श सिंह व अमित सिंह ने घेर लिया और बोले कि बजरंग बली को वोट दिलवा रहा है। इसी बात पर सभी मारपीट करने लगे और चाकू से हमला किया जिस कारण अभिनव सिंह घायल हो गया। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन व फर्दबयान पर एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।